सिंधु मोरखाना-किरतासर-सोवां रूट पर रोडवेज बस सेवा की माँग, छात्रों की आवाज़ बनी परशुराम सेना संघ

·

·

0
(0)

सिंधु मोरखाना-किरतासर-सोवां रूट पर रोडवेज बस सेवा की माँग, छात्रों की आवाज़ बनी परशुराम सेना संघ

बीकानेर। सिंधु मोरखाना, किरतासर और सोवां से बीकानेर आने-जाने वाले विद्यार्थियों को लोक परिवहन बस सेवा के अभाव में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस रूट पर रोडवेज बसें संचालित नहीं होने के कारण लगभग 50 छात्र-छात्राओं को महंगी प्राइवेट बसों में सफर करना पड़ता है, जिससे आर्थिक बोझ के चलते कई विद्यार्थी नियमित रूप से कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं।

छात्रों की इस तकलीफ को महसूस करते हुए श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ, बीकानेर के जिला अध्यक्ष अर्जुन पंचारिया ने उनकी आवाज़ बुलंद की है। उन्होंने सरकार और परिवहन विभाग से अपील की है कि इस रूट पर जल्द से जल्द रोडवेज बस सेवा शुरू की जाए, ताकि विद्यार्थियों को सुगम और किफायती यात्रा सुविधा मिल सके।

श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ की ओर से प्रशासन को जल्द ही ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि शीघ्र कोई समाधान नहीं निकला तो संघ के कार्यकर्ता और छात्र मिलकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना यह है कि सरकार इस गंभीर समस्या पर क्या कदम उठाती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *